जींद रैली में हजारों की संख्या में आदमपुर से गए लोग
मंडी आदमपुर, 2 दिसम्बर।
हजकां की जींद रैली के लिए आदमपुर हलके से हजारों की संख्या में लोग यहां से रवाना हुए। जींद रैली में जाने वाले वाहनों को आदमपुर की अनाज मंडी व अग्रोहा से हजकां के हलका अध्यक्ष विनोद ऐलावदी ने झंडी दिखाकर रवाना किया। गीत व ढ़ोल-धमाकों के साथ लोगों का अनाज मंडी में सुबह 5 बजे ही मेला लगना आरम्भ हो गया। करीब 600 वाहनों के पहले काफिले को यहां से 6 बजकर 30 मिनट पर रवाना किया गया। इस काफिले में सदलपुर, किशनगढ़, खारा बरवाला, चबरवाल, भाणा व भोडिय़ा के लोग मौजूद थे। इसके बाद 300 वाहनों का काफिला रवाना किया गया। इसमें दड़ौली, चुलीकलां, चुली खूर्द, चुली बागिडय़ान व आदमपुर मंडी के लोग शामिल थे। शेष हलके के लोगों को अग्रोहा से रवाना किया गया। रैली के प्रति लोगों का उत्साह देखते ही बनाता था। सुबह अग्रोहा मोड़ में वाहनों का जाम लग गया। इस जाम को खुलवाने में हजकां के नेताओं को काफी मुशक्कत करनी पड़ी। आज सुबह जींद जाने के लिए अग्रोहा में उमड़ी भीड़ हजकां के नेताओं के अनुमान से कहीं अधिक थी। रैली में जाने वालेअधिकतर लोगों नेअपने गले में पीले रंग के दुप्पटे ड़ाल रखे थे। हजकां के लिए सबसे बड़ी खुशी की बात यह थी कि रैली में जाने के लिए यहां से महिलाओं की संख्या में काफी थी। महिलाओं ने भी अपने गलों में पुरुषों की भांति पीले दुप्पटे लगा रखे थे। वहीं सुबह 9 बजे अग्रोहा में लम्बे जाम का नजारा देखने को मिला। यह जाम बरवाला से लेकर यहां तक लग गया था। इसे खुलवाने में प्रशासन व पार्टी कार्यकताओं को काफी मेहनत करनी पड़ी।
पुरोहित पं.टेकचंद शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया
मंडी आदमपुर, 2 दिसम्बर।
क्षेत्र के जानेमाने पुरोहित पं. टेकचंद शर्मा के निधन पर यहां के लोगों ने गहरा दुख प्रकट किया है। व्यापार मंडल,आदर्श युवा कल्ब, समाजिक संगठन एसएसओ, श्रीकृष्ण प्रणामी सतसंग मंडल, श्रीरामचरितमानस सुंदर कांड प्रचारणी सभा व नामदेव समिति ने अपने शोक संदेश में उन्हें नेक दिल इंसान बताते हुए कहा कि पं. टेकचंद शर्मा नि:स्वार्थ रुप से मानव सेवा करने के लिए सदा याद रखे जाएगे। वहीं भाई रमेश ओझा, चंद्र शेखर शर्मा, आनंद शर्मा, प्रवीण शर्मा, रामचंद्र श्र्मा, मनोज शर्मा, छोटू शर्मा ने उनके निधन को ब्रह्मण समाज के लिए निजी क्षति बताया। गौरतलब है कि पं. टेकचंद का शर्मा 20 नवम्बर को एक सड़क हादसे में घायल हो गए थे। 12 दिनों तक हस्पताल में जिंदगी व मौत के संघर्ष में उनका निधन गत दिवस हो गया था। वे हाऊसिंग बोर्ड कलोनी स्थित संत नामदेव मंदिर में पुजारी का कार्य करते थे। इसके अलावा क्षेत्र में क्रियाकर्म के विद्वानों में उनका स्थान अग्रणी था। अत्याचारों से तंग आकर विवाहिता ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर खुदखुशी की
मंडी आदमपुर, 2 दिसम्बर।
गांव सदलपुर में ससुरालजनों के अत्याचारों से तंग आकर एक विवाहिता ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर खुदखुशी कर ली। पुलिस ने इस संबंध में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार धान्सू निवासी 26 वर्षीय बाला ने ससुरालजनों के अत्याचारों से तंग आकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर खुदखुशी कर ली। बताया जा रहा है कि बाला की शादी वर्ष 2002 में सदलपुर में हुई थी व दो साल पूर्व उसके पति की बीमारी के कारण मौत हो गई थी। पति की मृत्यु होने के बाद उसके ससुरालजनों ने बाला को घर से मारपीट कर निकाल दिया था। इसी के चलते जब बाला अपने ससुराल अपनी सास से बातचीत करने गई तो उसके ससुरालजनों ने उसके साथ दोबारा मारपीट की। बाला ने ससुरालजनों के अत्याचारों से तंग आकर वहीं जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे उसकी हालत गंभीर होने लगी, लेकिन ससुरालजन उसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर नहीं गए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पंहुचकर उसके शव को कब्जे में लेकर आज सुबह हिसार के सामान्य अस्पताल में उसके शव का पोस्मार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने इस संबंध में बाला के ससुराल पक्ष के सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
कार की चपेट में आने से लड़की घायल
मंडी आदमपुर, 2 दिसम्बर।
गत रात्रि श्याम गैस एजेंसी के सामने सड़क को क्रास करते समय मारुति कार की चपेट में आ जाने से एक लड़की बुरी तरह घायल हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार दडौली रोड़ पर बारबर का काम करने वाले सुभाष की लड़की सुनीता कल अपने घर की तरफ जा रही थी। श्याम गैस एजेंसी के पास जैसे ही वह सड़क क्रास करनेलगी तो सामने से आ रही एक कार ने उसे टक्कर मार दी। घायलावस्था में उसे निजी अस्पाल में ले जाया गया जहां से उसे समान्य अस्पताल में रैफर कर दिया गया।
गुमशुदा लड़का मिला
मंडी आदमपुर, 2 दिसम्बर। आज सुबह एक बच्चा रेलवे स्टेशन पर अपने परिवार से बिछुड़ गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार एकछोटा बच्चा रेलगाड़ी में अपने परिवार के साथ कहीं जा रहा था। आदमपुर में ट्रेन के रुकने पर वह स्टेशन पर उतर गया। बाद में वह घुमते हुए रविदास नगर में एक दुकान पर आकर रोने लगा। दुकानदार के पूछने पर उसने अपने गुम होने की बता बताई। लड़का अपना नाम नवदीप बता रहा है जबकि पिता का नाम सुभाष कुमार बताया है।
Thursday, December 2, 2010
Monday, November 15, 2010
१५ नवम्बर 2010

व्यापार मंडल विश्वास स्कूल राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान पर
मंडी आदमपुर, 15 नवम्बर।
व्यापार मंडल विश्वास स्कूल द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर भारत विकास परिषद् द्वारा करवाई गई समुहगान प्रतियोगिता में द्वितीय स्थन प्राप्त करने की खुशी आज भी स्कूल प्रांगण में देखने को मिली। यहां पर स्कूल स्टाफ, विद्यार्थियों, व्यापार मंडल के पदाधिकारी व परिषद् के सदस्यों ने होली-दिवाली एक साथ मनाई। विद्यार्थियों ने जमकर आतिशबाजी की और गुलाल-अबीर लगारकर अपनी भावनाओं को प्रकट किया। पूरे दिन बच्चें व स्टाफ सदस्य ढ़ोल की थाप पर थिरकते रहे। इससे पहले विजेता टीम के सदस्यों का स्कूल में पहुंचने पर आज प्राचार्या साध्वी डा. सलिलेश विश्वास द्वारा तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इसके बाद यहां पर विद्यार्थियों ने जमकर भगड़ा व गिद्दा किया। इस दौरान व्यपार मंडल के पदाधिकारी, भारत विकास परिषद् के सदस्य व स्कूल स्टाफ के सदस्य भी बच्चों के साथ ताल ठोकते हुए नजर आए। आदमपुर जैसे ग्रामीण पृष्ठभूमि के बच्चों द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर इस प्रकार के मुकाम को हांसिल करने तक भी कभी कल्पाना नहीं की गई थी। ऐसे में विश्वास स्कूल की छात्राओं ने अथक मेहनत के बल पर न केवल इस मुकाम को हांसिल किया बल्कि आदमपुर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर चमका दिया। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर आदमपुर समाजसेवी सतीश मित्तल ने 16 हजार रुपए, व्यापार मंडल ने 2100 रुपए, समाजसेवी जगदीश भूत्थन ने 1100 रुपए, समाजसेवी सुभष अग्रवान ने 1100 रुपए, समाजसेवी श्रवण आर्य ने 500 रुपए का नगद पुरस्कार विजेता टीम को दिया। इस अवसर पर स्कूल के निर्देशक ऋषि बलराज, प्राचार्या साध्वी डा. सलिलेश विश्वास, व्यापार मंडल प्रधान श्यामलाल जैन, ब्लॉक समिति के वाईस चैयरमेन मांगेराम सिंगला, भारत विकास परिषद् प्रधान हुकमचंद गोयल, मुनीश ऐलावादी, विनोद चावला, चंद्र शेखर शर्मा, सतीश गोयल, बलराम गोयल, शिव कुमार सिंगला सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
मंडी आदमपुर, 15 नवम्बर।
व्यापार मंडल विश्वास स्कूल द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर भारत विकास परिषद् द्वारा करवाई गई समुहगान प्रतियोगिता में द्वितीय स्थन प्राप्त करने की खुशी आज भी स्कूल प्रांगण में देखने को मिली। यहां पर स्कूल स्टाफ, विद्यार्थियों, व्यापार मंडल के पदाधिकारी व परिषद् के सदस्यों ने होली-दिवाली एक साथ मनाई। विद्यार्थियों ने जमकर आतिशबाजी की और गुलाल-अबीर लगारकर अपनी भावनाओं को प्रकट किया। पूरे दिन बच्चें व स्टाफ सदस्य ढ़ोल की थाप पर थिरकते रहे। इससे पहले विजेता टीम के सदस्यों का स्कूल में पहुंचने पर आज प्राचार्या साध्वी डा. सलिलेश विश्वास द्वारा तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इसके बाद यहां पर विद्यार्थियों ने जमकर भगड़ा व गिद्दा किया। इस दौरान व्यपार मंडल के पदाधिकारी, भारत विकास परिषद् के सदस्य व स्कूल स्टाफ के सदस्य भी बच्चों के साथ ताल ठोकते हुए नजर आए। आदमपुर जैसे ग्रामीण पृष्ठभूमि के बच्चों द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर इस प्रकार के मुकाम को हांसिल करने तक भी कभी कल्पाना नहीं की गई थी। ऐसे में विश्वास स्कूल की छात्राओं ने अथक मेहनत के बल पर न केवल इस मुकाम को हांसिल किया बल्कि आदमपुर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर चमका दिया। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर आदमपुर समाजसेवी सतीश मित्तल ने 16 हजार रुपए, व्यापार मंडल ने 2100 रुपए, समाजसेवी जगदीश भूत्थन ने 1100 रुपए, समाजसेवी सुभष अग्रवान ने 1100 रुपए, समाजसेवी श्रवण आर्य ने 500 रुपए का नगद पुरस्कार विजेता टीम को दिया। इस अवसर पर स्कूल के निर्देशक ऋषि बलराज, प्राचार्या साध्वी डा. सलिलेश विश्वास, व्यापार मंडल प्रधान श्यामलाल जैन, ब्लॉक समिति के वाईस चैयरमेन मांगेराम सिंगला, भारत विकास परिषद् प्रधान हुकमचंद गोयल, मुनीश ऐलावादी, विनोद चावला, चंद्र शेखर शर्मा, सतीश गोयल, बलराम गोयल, शिव कुमार सिंगला सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
Saturday, November 13, 2010
.......और मुन्नी बदनाम हो gai

मंडी आदमपुर, 13 नवम्बर।
स्टार स्ट्रगल ग्रुप द्वारा आज शिक्षा के गिरते स्तर पर और स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर होने वाले भद्दे नृत्यों पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए काव्य पाठ समारोह का आयोजन किया गया। काव्य पाठ की शुरुआत में हितैष सिंगला ने 'सरस्वती के पावन मंदिर में अजब घटना हो गई, शिक्षा के पुजारी बजाते रहे तालियां-और मुन्नी बदनाम हो गई' सुनाकर स्कूलों में होने वाले कार्यक्रमों में आई गिरावट पर कड़ा व्यंग्य किया। इसी प्रकार विद्यालयों में होने वाले स्तरहीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर हिमांशु सिंगला ने ' गिर गए वो इतना कि वजूद भूल गए, सांस्कृतिक कार्यक्रम की आड़ में, सीमाएं सारी लांघ गए, होना चाहिए था जिनके सिर पर तुम्हारा हाथ-उन मासूम बच्चियों से ठुमके लगवा दिए' सुनाकर अपनी चिंता को व्यक्त किया। दिनेश गोयल ने शिक्षा के गिरते स्तर पर ' अब न देशभक्ति की बात किजिए, सभ्यता-संस्कृति की ना दुहाई दिजिए,विद्यालयों में लगने लगे सफेद सूट पर दाग, कुछ तो शर्म साहिब आप किजिए' सुनाकर शिक्षक वर्ग पर अपना गुस्से का इजहार किया। गोबिंद सोनी ने ' तबाही का मंजर अब साफ हो गया, शिक्षक बेशर्म-बेहया हो गया,सौंपी थी कमान जिन्हें नव-निर्माण की, वो स्वयं ही समाज का गद्दार हो गया' सुनाकर शिक्षा के पावन मंदिर को चरित्रहीनता के दलदल में धकलने वाले शिक्षक वर्ग को कटघरे में खड़ा कर दिया। वहीं रोहित गर्ग ने ' खुशी से जेल भेज देना पर स्कूल मत भेजना, बेटियों को बचाना है तो स्कूल मत भेजना, शिक्षा के नाम परोसी जाती है अश£ीलता, आबरु बचानी है तो स्कूल मत भेजना' सुनाकर आज के स्कलों में दिन-प्रतिदिन हो रही शर्मनाक घटनाओं पर व्यंग्य किया। इस अवसर पर ब्लॉक समिति के वाईस चैयरमेन मांगेराम सिंगला, इंद्रसेन, मुनीश ऐलावादी, आनंद मोहन ऐलावादी, सुभाष अग्रवाल, शिव सिंगला, रामबिलास गोयल सुभाष सिंगला सहित काफी संख्या में श्रोतागण उपस्थित थे।
Friday, November 12, 2010
12 नवम्बर 2010

मदर्स प्राइड कॉन्वेंट स्कूल में झुमे बच्चे
मंडी आदमपुर, 12 नवम्बर।
शिव कलोनी स्थित मदर्स प्राइड कॉन्वेंट स्कूल में जूनियर वर्ग की एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन आज किया गया। इस प्रतियोगिता में करीब 98 प्रतिभागियों ने भाग लिया। उक्त जानकारी देते हुए अशोक कथूरिया ने बताया कि इस दौरान बच्चों ने एक से बढ़कर एक नृत्य की प्रस्तुति दी। अनेक मौके पर बच्चों ने दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया तथा अपने साथ झुमने को मजबुर कर दिया। नृत्य के दौरान बच्चों ने अनेक ऐसे स्टप प्रस्तुत किए जोकि उन्हें बड़ों के समक्ष खड़ा कर रहे थे। गानों के बोल के साथ प्रतिभागियों के थिरकते कदम पूरे महौल को कलात्मक बना रहे थे। बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत गानों के अलावा अनेक फिल्मी व मनोरंजक गानों पर भी अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रतिभागियों द्वारा काफी आकर्षक पोशाके पहनी हुई थी। जोकि पूरे माहौल को एक अलग लुक दे रही थी। इससे पहले सीनियर वर्ग की एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। दोनों प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को स्कूल के निर्देशक व प्रचार्या द्वारा पुरस्कृत किया गया।
मंडी आदमपुर, 12 नवम्बर।
शिव कलोनी स्थित मदर्स प्राइड कॉन्वेंट स्कूल में जूनियर वर्ग की एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन आज किया गया। इस प्रतियोगिता में करीब 98 प्रतिभागियों ने भाग लिया। उक्त जानकारी देते हुए अशोक कथूरिया ने बताया कि इस दौरान बच्चों ने एक से बढ़कर एक नृत्य की प्रस्तुति दी। अनेक मौके पर बच्चों ने दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया तथा अपने साथ झुमने को मजबुर कर दिया। नृत्य के दौरान बच्चों ने अनेक ऐसे स्टप प्रस्तुत किए जोकि उन्हें बड़ों के समक्ष खड़ा कर रहे थे। गानों के बोल के साथ प्रतिभागियों के थिरकते कदम पूरे महौल को कलात्मक बना रहे थे। बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत गानों के अलावा अनेक फिल्मी व मनोरंजक गानों पर भी अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रतिभागियों द्वारा काफी आकर्षक पोशाके पहनी हुई थी। जोकि पूरे माहौल को एक अलग लुक दे रही थी। इससे पहले सीनियर वर्ग की एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। दोनों प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को स्कूल के निर्देशक व प्रचार्या द्वारा पुरस्कृत किया गया।
काव्य पाठ शनिवार को
मंडी आदमपुर, 12 नवम्बर।
स्टार स्ट्रगल ग्रुप द्वारा शनिवार को अनाज मंडी में काव्य पाठ समारोह का आयोजन किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए गोबिंद सोनी ने बताया कि इस दौरान गिरते समाजिक मूल्यों पर दिनेश गोयल, हितैष सिंगला, हिमांशु सिंगला व रोहित गर्ग द्वारा काव्य पाठ किया जाएगा।
जागरण में झूमे भक्तजन
मंडी आदमपुर, 12 नवम्बर।
राज सिनेमा मैदान में साई बाबा के प्रथम जागरण में भक्तजन पूरी रात झूमते रहे। बाहर से आए कलाकारों ने यहां पर साई बाबा का जमकर गुणगान किया। इस दौरान अनेक सुदंर-सुंदर झांकिया भी निकाली गई। वहीं अनाज मंडी में माता शेरावारी का जागरण 14 नवम्बर को बंशीलाल ऐलावादी के निवास स्थान पर आयोजित किया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए सुशील ऐलावादी में बताया कि यहां पर हिसार व हांसी से आए कलाकार माता का गुणगान करेंगे।
मंडी आदमपुर, 12 नवम्बर।
स्टार स्ट्रगल ग्रुप द्वारा शनिवार को अनाज मंडी में काव्य पाठ समारोह का आयोजन किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए गोबिंद सोनी ने बताया कि इस दौरान गिरते समाजिक मूल्यों पर दिनेश गोयल, हितैष सिंगला, हिमांशु सिंगला व रोहित गर्ग द्वारा काव्य पाठ किया जाएगा।
जागरण में झूमे भक्तजन
मंडी आदमपुर, 12 नवम्बर।
राज सिनेमा मैदान में साई बाबा के प्रथम जागरण में भक्तजन पूरी रात झूमते रहे। बाहर से आए कलाकारों ने यहां पर साई बाबा का जमकर गुणगान किया। इस दौरान अनेक सुदंर-सुंदर झांकिया भी निकाली गई। वहीं अनाज मंडी में माता शेरावारी का जागरण 14 नवम्बर को बंशीलाल ऐलावादी के निवास स्थान पर आयोजित किया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए सुशील ऐलावादी में बताया कि यहां पर हिसार व हांसी से आए कलाकार माता का गुणगान करेंगे।
nove
Thursday, November 11, 2010


गोपाष्टमी की तैयारिया जोरो पर
मंडी आदमपुर,11 नवम्बर।
कॉलेज रोड़ स्थित श्री कृष्ण गौशाला में गोपाष्टमी पर्व के आयोजन की तैयारियां काफी धूमधाम से चल रही है। यहां पर 12 नवम्बर से लेकर 14 नवम्बर तक यह पर्व मनाया जायेगा। उक्त जानकारी देते हुए गौशाला के प्रधान तरसेम गोयल ने बताया कि इस दौरान विशाल भंडारा व गौपूजन कार्यक्रम के अलावा भव्य सत्संग का आयोजन किया जाएगा। वहीं गौ भक्त अशोक कथूरियां ने बताया कि यहां पर प्रत्येक अमावस्या व पूर्णिमा को सवामणि लगाई जाती है। इस अवसर पर सत्संग का आयोजन भी किया जाता है। इस दौरान आदमपुर के अलावा आस-पास केकई गांवों के लोग इसमें शामिल होत है। किरण ऐलावादी ने कहा कि गौमाता को 33 करोड़ देवी-देवताओं का निवास कहा गया है। ऐसे में इनके लिए लगाई जाने वाली सवामणि कई तीर्थयात्राओं के समान होती है। प्रत्येक व्यक्ति का परम कर्तव्य बनता है कि वह अपने घर-परिवार में खुशी के अवसर पर गौशाला में आकर सवामणि या हरा चारा गौमाता को भेंट करे। सम्पत शर्मा ने कहा कि गौशाला में आना मंदिर में जाने से भी पवित्र और पुण्य कार्य है। गौशाला में आकर गौमाता की सेवा करने से मनुष्य को आत्मिक आनंद की प्राप्ति होती है। ऐसे में गोपाष्टमी पर्व पर गौशाला में आने का अपना अलग महत्व है।
मंडी आदमपुर,11 नवम्बर।
कॉलेज रोड़ स्थित श्री कृष्ण गौशाला में गोपाष्टमी पर्व के आयोजन की तैयारियां काफी धूमधाम से चल रही है। यहां पर 12 नवम्बर से लेकर 14 नवम्बर तक यह पर्व मनाया जायेगा। उक्त जानकारी देते हुए गौशाला के प्रधान तरसेम गोयल ने बताया कि इस दौरान विशाल भंडारा व गौपूजन कार्यक्रम के अलावा भव्य सत्संग का आयोजन किया जाएगा। वहीं गौ भक्त अशोक कथूरियां ने बताया कि यहां पर प्रत्येक अमावस्या व पूर्णिमा को सवामणि लगाई जाती है। इस अवसर पर सत्संग का आयोजन भी किया जाता है। इस दौरान आदमपुर के अलावा आस-पास केकई गांवों के लोग इसमें शामिल होत है। किरण ऐलावादी ने कहा कि गौमाता को 33 करोड़ देवी-देवताओं का निवास कहा गया है। ऐसे में इनके लिए लगाई जाने वाली सवामणि कई तीर्थयात्राओं के समान होती है। प्रत्येक व्यक्ति का परम कर्तव्य बनता है कि वह अपने घर-परिवार में खुशी के अवसर पर गौशाला में आकर सवामणि या हरा चारा गौमाता को भेंट करे। सम्पत शर्मा ने कहा कि गौशाला में आना मंदिर में जाने से भी पवित्र और पुण्य कार्य है। गौशाला में आकर गौमाता की सेवा करने से मनुष्य को आत्मिक आनंद की प्राप्ति होती है। ऐसे में गोपाष्टमी पर्व पर गौशाला में आने का अपना अलग महत्व है।
मंडी आदमपुर,11 नवम्बर।
हिंदी की प्रसिद्ध कहावत 'गरीब का भगवानÓ काफी हद तक कुछ परिवारों के लिए सार्थक सिद्ध हो रही है। मिट्टी के भगवान ने यहां पर चार परिवार के कुल तीन दर्जन लोगों को रोजी-रोटी दे रखी है। यहां पर बिहार से आए कई परिवार पिछले काफी दिनों से भगवान की मूर्तिया बेचकर ही अपना गुजारा कर रहा है। इस परिवार के मुखिया ने बताया कि उन्होंने यह कला मुस्लिम कलाकर से सीखी थी। पहले उनका परिवार सड़क निर्माण के कार्य में मजदूरी करता था। परंतु इसी दौरान यहां पर मध्य प्रदेश से प्लास्टर ऑफ पैरिस से भगवान की मूर्ति बनाकर बेचने वाला एक मुस्लिम परिवार आया। बारिश के दिनों में वह वापिस अपने प्रदेश में लौट गया। परंतु जाने से पहले उन्होंने अपने सांचे हमें दे दिए और यह कला सिखा दी। इसके बाद उनका पूरा परिवार इसी कार्य में लगा हुआ है। यह काम अच्छा है। लोग भगवान की मूर्ति काफी जल्द ही ले लेते है। एक मूर्ति में 20 से 25 रुपए बच जाते है। एक दिन में उनका परिवार 20 से 25 मूर्ति बेच देते हैं। ऐसे में अब अनकी माली हालत पहले की तुलना में काफी अच्छी हो गई है। उन्होंने बताया कि वे आदमपुर के आसपास के गांवों में जाकर भी ये मूर्ति बेचते है। मूर्ति बनाने में घर के छोटे बच्चों से लेकर महिलाएं तक काम करती है। जबकि बेचने का काम मुखिया करता है। इस समय यहां पर मृर्ति बनाने व बेचने का काम कुल चार परिवार कर रहे है। इन लोगों के लिए यह काम गृहउद्योग से कम नहीं है। इसमें कच्चा माल तैयार करने वाले अलग है। सांचे में कच्चे माल को भरकर मूर्ति बनाने वाले अलग है और इन मूर्तियों पर रंग करके सजाने का काम करने वाले अलग है। इसके बाद तैयार मूर्ति को बेचने की जिम्मेवारी अन्य व्यक्ति पर है। कुल मिलाकर भगवान की मूर्ति बनाकर बेचना गरीबों की मजबूरी ही है, परंतु यह कार्य अपने-आप में काफी जटिलता लिए हुए है और किसी उद्योग से कम नही है।
Tuesday, November 9, 2010
9 नवम्बर 2010
36 दिन में गैस नसीब नहीं हो रही आदमपुर में
मंडी आदमपुर,9 नवम्बर।
सर्दी के आते ही लोगों को रसोई गैस के लिए लोगों को काफी लम्बा इंतजार करना पड़ रहा है। स्थानीय श्याम गैस एजेंसी के कर्मचारियों की मनमानी के चलते लोगों को यहांपर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बोगा मंडी निवासी बिमला देवी ने बताया कि उसने 25 अक्टूबर को रसोई गैस बुक करवाई थी। आज 14 दिन बीत जाने के बाद भी उसे रसोई गैस नहीं दी जा रही है। उन्होंने बताया कि इस बीच वे 3-4 चक्कर एजेंसी के भी काट चुकी है। परंतु इसके बाद भी आज-कल,आज-कल करके उसे टरकाया ही जा रहा है। बोगा मंडी की ज्येति कथुरिया का कहना है कि आदमपुर में कालाबजारी करने वालों को तो गैस तुरंत मिल जाती है। परंतु आम उभोक्ता को इसके लिए लम्बा इंतजार करना पड़ता है। उनका कहना है कि पहले तो 22 दिन तक बारी का इंतजार करना पड़ता है। 22 दिन के बाद एजेंसी में लाईन में लगकर बुकिंग करवाने पड़ती है। इसके बाद 15-20 दिन गैस चक्कर पर चक्कर काटने के बाद मुश्किल से मिल पाती है। जवाहर नगर निवासी गुणपति ने बताया कि सर्दी का मौसम आते ही रसोई गैस प्राप्त करना जंग जीतने से कम नहीं रह गया है। घर के एक सदस्य को स्पैशल रसोई गैस के लिए ही लगना पड़ता है। तब जाकर करीब 35-40 दिनों में एक सिलेंडर मिल पाता है। बोगा मंडी निवासी आत्मा राम ने बताया कि उसने 28 अक्टूबर को रसोई गैस बुक करवाई थी। आज 12 दिन बीत जाने पर भी रसोई गैस मिलने की कोई सम्भावना नहीं है। उन्होंने कहा कि इस एजेंसी की सप्लाई को लेकर बार लोगों ने उच्चाधिकारियों को शिकायत भी की है, परंतु अब तक एजेंसी संचालको के रवैये में किसी भी प्रकार का कोई परिवर्तन नहीं आया है। वहीं इस बारे में श्याम गैस एजेंसी के प्रबंधक भागमल से बात की गई तो उन्होंने गैस की कमी का हवाला देते हुए कहा कि पीछे से ही गैस कम आने के कारण स्पलाई देने में देरी हो रही है।
सड़क निर्माण आरम्भ
मंडी आदमपुर,9 नवम्बर। मेन बाजार में सड़क का निर्माण का कार्य जोर-शोर से आरम्भ हो गया। इसके चलते पिछले दो दिनों से जेबीसी मशीन से लोगों द्वारा सड़क पर किए गए अवैध निर्माणों को तोड़ा जा रहा है। यहां पर 23 फुट की सड़क बननी है। परंतु लोगों द्वारा अवैध निर्माण कर लिए जाने के बाद यहां पर मात्र 17 फु ट सड़क ही बची थी। अब नई सड़क बनाने के समय प्रशासन की नींद टुटी तो जेबीसी मशीन लगाकर दोनों तरफ सड़क पर किए गए अवैध निर्माणों को तोड़ा गया। इस दौरान सड़कों के नीचे बिछाई गई टेलीफोन की तारे भी कट गई। इसके चलते पूरे बजार की टेलीफोन व्यवस्था चरमारा गई। यहां पर करीब 50 लाख रुपए की लागत से सड़क बननी है। यहां पर 14 इंच कंकरीट सड़क बनाई जायेगी। 6 इंच मसाला सड़क की खुदाई करके डाला जाएगा तथा 8 इंची सड़क इसके ऊपर बनाई जायेगी। इस सड़क के बनने के बाद मेन बजार की करीब 100 से ज्यादा दुकानों को ऊंचा उठाना पड़ेगा। इस पर लोगों का करीब 1 करोड़ का खर्च आने की सम्भावना है।
गोपाष्टमी पर चार दिन होगा कार्यक्रम
मंडी आदमपुर,9 नवम्बर। भादरा रोड़ स्थित श्री कृष्ण गौशाला में गोपाष्टमी का कार्यक्रम काफी धूमधाम से मनाया जायेगा। उक्त जानकारी देते हुए अशोक कथूुरिया ने बताया कि गोपाष्टमी के अवसर पर 11 से लेकर 14 नवम्बर तक गौशाला में गो पूजन व सत्संग का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान गौशाला की सभी गायों का पूजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस गोशाला में 1120 गाय है। इन गायों के लिए यहां के लोग समय-समय पर सवामणि लगाई जाती है। यहां के गायकों द्वारा रोजाना सत्संग भी किया जाता है। आदमपुर में स्थित यह गोशाला काफी पुरानी है। यहां पर गौमाता के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध है।
मंडी आदमपुर,9 नवम्बर।
सर्दी के आते ही लोगों को रसोई गैस के लिए लोगों को काफी लम्बा इंतजार करना पड़ रहा है। स्थानीय श्याम गैस एजेंसी के कर्मचारियों की मनमानी के चलते लोगों को यहांपर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बोगा मंडी निवासी बिमला देवी ने बताया कि उसने 25 अक्टूबर को रसोई गैस बुक करवाई थी। आज 14 दिन बीत जाने के बाद भी उसे रसोई गैस नहीं दी जा रही है। उन्होंने बताया कि इस बीच वे 3-4 चक्कर एजेंसी के भी काट चुकी है। परंतु इसके बाद भी आज-कल,आज-कल करके उसे टरकाया ही जा रहा है। बोगा मंडी की ज्येति कथुरिया का कहना है कि आदमपुर में कालाबजारी करने वालों को तो गैस तुरंत मिल जाती है। परंतु आम उभोक्ता को इसके लिए लम्बा इंतजार करना पड़ता है। उनका कहना है कि पहले तो 22 दिन तक बारी का इंतजार करना पड़ता है। 22 दिन के बाद एजेंसी में लाईन में लगकर बुकिंग करवाने पड़ती है। इसके बाद 15-20 दिन गैस चक्कर पर चक्कर काटने के बाद मुश्किल से मिल पाती है। जवाहर नगर निवासी गुणपति ने बताया कि सर्दी का मौसम आते ही रसोई गैस प्राप्त करना जंग जीतने से कम नहीं रह गया है। घर के एक सदस्य को स्पैशल रसोई गैस के लिए ही लगना पड़ता है। तब जाकर करीब 35-40 दिनों में एक सिलेंडर मिल पाता है। बोगा मंडी निवासी आत्मा राम ने बताया कि उसने 28 अक्टूबर को रसोई गैस बुक करवाई थी। आज 12 दिन बीत जाने पर भी रसोई गैस मिलने की कोई सम्भावना नहीं है। उन्होंने कहा कि इस एजेंसी की सप्लाई को लेकर बार लोगों ने उच्चाधिकारियों को शिकायत भी की है, परंतु अब तक एजेंसी संचालको के रवैये में किसी भी प्रकार का कोई परिवर्तन नहीं आया है। वहीं इस बारे में श्याम गैस एजेंसी के प्रबंधक भागमल से बात की गई तो उन्होंने गैस की कमी का हवाला देते हुए कहा कि पीछे से ही गैस कम आने के कारण स्पलाई देने में देरी हो रही है।
सड़क निर्माण आरम्भ
मंडी आदमपुर,9 नवम्बर। मेन बाजार में सड़क का निर्माण का कार्य जोर-शोर से आरम्भ हो गया। इसके चलते पिछले दो दिनों से जेबीसी मशीन से लोगों द्वारा सड़क पर किए गए अवैध निर्माणों को तोड़ा जा रहा है। यहां पर 23 फुट की सड़क बननी है। परंतु लोगों द्वारा अवैध निर्माण कर लिए जाने के बाद यहां पर मात्र 17 फु ट सड़क ही बची थी। अब नई सड़क बनाने के समय प्रशासन की नींद टुटी तो जेबीसी मशीन लगाकर दोनों तरफ सड़क पर किए गए अवैध निर्माणों को तोड़ा गया। इस दौरान सड़कों के नीचे बिछाई गई टेलीफोन की तारे भी कट गई। इसके चलते पूरे बजार की टेलीफोन व्यवस्था चरमारा गई। यहां पर करीब 50 लाख रुपए की लागत से सड़क बननी है। यहां पर 14 इंच कंकरीट सड़क बनाई जायेगी। 6 इंच मसाला सड़क की खुदाई करके डाला जाएगा तथा 8 इंची सड़क इसके ऊपर बनाई जायेगी। इस सड़क के बनने के बाद मेन बजार की करीब 100 से ज्यादा दुकानों को ऊंचा उठाना पड़ेगा। इस पर लोगों का करीब 1 करोड़ का खर्च आने की सम्भावना है।
गोपाष्टमी पर चार दिन होगा कार्यक्रम
मंडी आदमपुर,9 नवम्बर। भादरा रोड़ स्थित श्री कृष्ण गौशाला में गोपाष्टमी का कार्यक्रम काफी धूमधाम से मनाया जायेगा। उक्त जानकारी देते हुए अशोक कथूुरिया ने बताया कि गोपाष्टमी के अवसर पर 11 से लेकर 14 नवम्बर तक गौशाला में गो पूजन व सत्संग का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान गौशाला की सभी गायों का पूजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस गोशाला में 1120 गाय है। इन गायों के लिए यहां के लोग समय-समय पर सवामणि लगाई जाती है। यहां के गायकों द्वारा रोजाना सत्संग भी किया जाता है। आदमपुर में स्थित यह गोशाला काफी पुरानी है। यहां पर गौमाता के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध है।
Sunday, November 7, 2010
8 नवम्बर 2010
सुलभ शौचालय को तरसता आदमपुर
मंडी आदमपुर,8 नवम्बर।
आदमपुर की अनाज मंडी प्रदेश के सबसे कमाऊ मंडिय़ों से एक है। यहां से करोड़ों रुपयों की मार्केट फीस सरकार के खाते में जाती है। परंतु इतना सब होने के बाद भी यहां पर सरकार की अनदेखी के चलते विकास के कार्य ठप्प पड़े है। मार्केटिंग बोर्ड की अनदेखी के चलते यहां पर सुविधाओं के अभाव में किसानों व श्रमिकों को काप्ऊी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अनाज मंडी में सबसे बउ़ी परेशानी का कारण यहां पर एक भी सुलभ शौचालय का न होना है। करीब 200 फर्मों वाली इस मंडी में एक भी सुलभ शौचालय न होने के कारण यहां के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यहां पर अनाज बेचने के लिए आने वाले किसान लघुशंका होने पर आदिम जमाने की तर्ज पर बोतल उठाकर रेलवे लाईन पर जाने को मजबुर हो जाते हैं। वहीं महिला श्रमिकाओं की हालत और भी ज्यादा दयनीय है। इन्हें पेशाब तक करने के लिए एक से दो किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। प्रदेश की सबसे व्यवस्थित मंडी का दर्जा रखने वाली आदमपुर की अनाज मंडी में शौचालय की समस्या आज की कोई नई नहीं है। यह समस्या चौ.भजनलाल के शासन काल के दौरान ही आरम्भ हो गई थी। जोकि आज तक ज्यों की तयों ही है। हलांकि मंडी बोर्ड ने यहां पर दो शौचालयोंका निर्माण करवाया हुआ है। परंतु इन दोनों शौचालयों की हालत इतनी ज्यादा पतली है कि 1990 के समय ही इन्हें खतरनाक मानते हुए बंद कर दिया गया था। तब से लेकर आज तक ये दोनों शौचालय खंडहर के रुप में यहां खड़े है। पिछले वर्ष तत्कालिन मार्केट कमेटी सचिव धर्मपाल ने इनकी मुरम्मत करवाकर इन्हें आरम्भ करने की कोशिश की थी। परंतु उनकी यह कोशिश व्यर्थ ही गई। उन्होंने इन दोनों शौचालयों को ठीक करवाने में जितना पैसा खर्च किया उतने पैसे में यहां पर एक सुलभ शौचालय बन सकता था। परंतु यहां के अधिकारियों ने कभी इस समस्या को गम्भीरता से लिया ही नहीं। यहां के व्यापारी इस समस्या को प्रशासन से लेकर शासन तक में अपनी आवाज पहुंचा चुके है, परंतु आज तक नतीजा कुछ भी नहीं निकल पाया है। अब ग्राम पंचायत ने भी प्रशासन व शासन का ध्यान इस तरफ आकर्षित करने का निर्णय लिया है। सरपंच सुभाष अग्रवाल से बात करने पर उन्होंने इस समस्या को काफी गम्भीर समस्या बताते हुए इसे ग्राम पंचायत की बैटक में रखने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि वे इस बारे में ग्राम पंचायत की बैठक में प्रस्ताव पास करके मार्केटिंग बोर्ड व मुख्यमंत्री को भेज कर समस्या का निदान करवाने का प्रयास करेंगे।
भारत को जानों प्रतियोगिता अब 28 को
मंडी आदमपुर,8 नवम्बर।
भारत विकास परिषद् द्वारा आज होने वाली भारत जानो प्रतियोगिता अब 28 नवम्बर को होगी। उक्त जानकारी देते हुए परिषद् के नीरज सैनी ने बताया कि किन्हीं कारणों के चलते आज होने वाली यह प्रतियोगिता 20 दिन आगे कर दी गई है। अब यह प्रतियोगिता 28 नवम्बर को होगी। इसमें आदमपुर क्षैत्र के सभी स्कूलों से जूनियर व सिनियर टीमें भाग लेगी। इससे पहले स्कूल स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं का आयोजन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है।
बाबा का जागरण आयोजित
मंडी आदमपुर, 8 नवम्बर।
श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा बोगा मंडी में विशाल जागरण का आयोजन किया गया। इस जागरण में बाहर से आए कलाकारों ने श्याम बाबा का गुणगान किया। इस दरौन भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने जागरण में आकर बाबा को गुणगान सुना और भक्तिरस के सरोवर में स्नान किया। वहीं शिव कालोनी में राष्ष्ट्रीय आर्य निर्मात्री सभा के प्रचारक हरिकिशोर शास्त्री ने संस्कार कक्षा का आयोजन किया। इसमें 12 से 16 साल के बच्चों ने ीााग लिया। इस दौरान शास्त्री ने भारत देश के इतिहास पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने नैतिक मूल्यों और नैतिक कर्तव्यों के बारे में भी बच्चों को विस्तारपूर्वक बताया।
ना शर्म, ना लज्जा....निर्लज्ज बने आदमपुरवासी
पेयजल के नाले में साफ करते है पखाना
मंडी आदमपुर,8 नवम्बर। दिवाली पर पटाखें के जरिए वायु व ध्वनि व्रदूषण करके प्राणी जगत के लिए दानवता की भूमिका निभाने वालों ने अब जल प्रदूषण करने में भी कोई संकोच नहीं किया। लोगों ने अब अपने घरों की सफाई करके पटाखें के अवशेष, मिट़टी के दीये, मोमबत्ती के अवशेष, पूजन सामग्री के अवशेष व देवी-देवताओं की तस्वीरे वाटर बक्स की तरफ आ रहे पानी के नाले में डाल दी है। कुछ लोगों ने ये सामग्री खैरमपुर रोड़ स्थित पूल से ही इस नाले में डाल दी तो कुछ लोगों ने हनुमान मंदिर के आगे इस गंदगी को पानी के नाले में फैंक इी है। ध्यान देने वाली बात यह है कि इस नाले का पानी आदमपुर के वाटर बक्स में आत ाहै। यहीं का पानी पूरे शहर में सप्लाई किया जाता है। ऐसे में इस पानी मेकं पटाखों के अवशेष व अन्य गंदगी डालना सीधे तौर पर अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने के समान ही है। लोगों की इसी मर्खता के चलते यहां पर समय-समय पर वायरल, पीलिया, आंत के रोग, पेट के रोग व लिवर के रोग फैलते रहते है। सबसे ज्यादा लज्जा व घृणा की बात तो यह है कि वाटर बक्स के टैंक भरने के लिए बनी छोटी नाली पर यहां फैक्टरियों में काम करने वाला मजदूर सुबह और देर रात अपना पखाना तक साफ करते है। इसे आदमपुर के अज्ञानी समाज की झुठी शान ही कहा जा सकता है कि पीने के पानी में इस प्रकार की गंदगी को मिलाकर यहां के लोग स्वयं को सभ्य समाज का हिस्सा मानने से भी हिचकते। गौरतलब है कि पिछले वर्ष नवम्बर माह में ही यहां पर टैंकों को साफ करने काम 'जीवन आधार' ने समाजसेवियों, जागरुक लोगों और धार्मिक संगठनों की सहायता से पूरा किया था। परंतु लोगों की अज्ञानता के चलते अब फिर से इन टैंकों में भारी मात्रा में मल व गंदगी जमा हो चूकी है।
मंडी आदमपुर,8 नवम्बर।
आदमपुर की अनाज मंडी प्रदेश के सबसे कमाऊ मंडिय़ों से एक है। यहां से करोड़ों रुपयों की मार्केट फीस सरकार के खाते में जाती है। परंतु इतना सब होने के बाद भी यहां पर सरकार की अनदेखी के चलते विकास के कार्य ठप्प पड़े है। मार्केटिंग बोर्ड की अनदेखी के चलते यहां पर सुविधाओं के अभाव में किसानों व श्रमिकों को काप्ऊी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अनाज मंडी में सबसे बउ़ी परेशानी का कारण यहां पर एक भी सुलभ शौचालय का न होना है। करीब 200 फर्मों वाली इस मंडी में एक भी सुलभ शौचालय न होने के कारण यहां के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यहां पर अनाज बेचने के लिए आने वाले किसान लघुशंका होने पर आदिम जमाने की तर्ज पर बोतल उठाकर रेलवे लाईन पर जाने को मजबुर हो जाते हैं। वहीं महिला श्रमिकाओं की हालत और भी ज्यादा दयनीय है। इन्हें पेशाब तक करने के लिए एक से दो किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। प्रदेश की सबसे व्यवस्थित मंडी का दर्जा रखने वाली आदमपुर की अनाज मंडी में शौचालय की समस्या आज की कोई नई नहीं है। यह समस्या चौ.भजनलाल के शासन काल के दौरान ही आरम्भ हो गई थी। जोकि आज तक ज्यों की तयों ही है। हलांकि मंडी बोर्ड ने यहां पर दो शौचालयोंका निर्माण करवाया हुआ है। परंतु इन दोनों शौचालयों की हालत इतनी ज्यादा पतली है कि 1990 के समय ही इन्हें खतरनाक मानते हुए बंद कर दिया गया था। तब से लेकर आज तक ये दोनों शौचालय खंडहर के रुप में यहां खड़े है। पिछले वर्ष तत्कालिन मार्केट कमेटी सचिव धर्मपाल ने इनकी मुरम्मत करवाकर इन्हें आरम्भ करने की कोशिश की थी। परंतु उनकी यह कोशिश व्यर्थ ही गई। उन्होंने इन दोनों शौचालयों को ठीक करवाने में जितना पैसा खर्च किया उतने पैसे में यहां पर एक सुलभ शौचालय बन सकता था। परंतु यहां के अधिकारियों ने कभी इस समस्या को गम्भीरता से लिया ही नहीं। यहां के व्यापारी इस समस्या को प्रशासन से लेकर शासन तक में अपनी आवाज पहुंचा चुके है, परंतु आज तक नतीजा कुछ भी नहीं निकल पाया है। अब ग्राम पंचायत ने भी प्रशासन व शासन का ध्यान इस तरफ आकर्षित करने का निर्णय लिया है। सरपंच सुभाष अग्रवाल से बात करने पर उन्होंने इस समस्या को काफी गम्भीर समस्या बताते हुए इसे ग्राम पंचायत की बैटक में रखने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि वे इस बारे में ग्राम पंचायत की बैठक में प्रस्ताव पास करके मार्केटिंग बोर्ड व मुख्यमंत्री को भेज कर समस्या का निदान करवाने का प्रयास करेंगे।
भारत को जानों प्रतियोगिता अब 28 को
मंडी आदमपुर,8 नवम्बर।
भारत विकास परिषद् द्वारा आज होने वाली भारत जानो प्रतियोगिता अब 28 नवम्बर को होगी। उक्त जानकारी देते हुए परिषद् के नीरज सैनी ने बताया कि किन्हीं कारणों के चलते आज होने वाली यह प्रतियोगिता 20 दिन आगे कर दी गई है। अब यह प्रतियोगिता 28 नवम्बर को होगी। इसमें आदमपुर क्षैत्र के सभी स्कूलों से जूनियर व सिनियर टीमें भाग लेगी। इससे पहले स्कूल स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं का आयोजन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है।
बाबा का जागरण आयोजित
मंडी आदमपुर, 8 नवम्बर।
श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा बोगा मंडी में विशाल जागरण का आयोजन किया गया। इस जागरण में बाहर से आए कलाकारों ने श्याम बाबा का गुणगान किया। इस दरौन भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने जागरण में आकर बाबा को गुणगान सुना और भक्तिरस के सरोवर में स्नान किया। वहीं शिव कालोनी में राष्ष्ट्रीय आर्य निर्मात्री सभा के प्रचारक हरिकिशोर शास्त्री ने संस्कार कक्षा का आयोजन किया। इसमें 12 से 16 साल के बच्चों ने ीााग लिया। इस दौरान शास्त्री ने भारत देश के इतिहास पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने नैतिक मूल्यों और नैतिक कर्तव्यों के बारे में भी बच्चों को विस्तारपूर्वक बताया।
ना शर्म, ना लज्जा....निर्लज्ज बने आदमपुरवासी
पेयजल के नाले में साफ करते है पखाना
मंडी आदमपुर,8 नवम्बर। दिवाली पर पटाखें के जरिए वायु व ध्वनि व्रदूषण करके प्राणी जगत के लिए दानवता की भूमिका निभाने वालों ने अब जल प्रदूषण करने में भी कोई संकोच नहीं किया। लोगों ने अब अपने घरों की सफाई करके पटाखें के अवशेष, मिट़टी के दीये, मोमबत्ती के अवशेष, पूजन सामग्री के अवशेष व देवी-देवताओं की तस्वीरे वाटर बक्स की तरफ आ रहे पानी के नाले में डाल दी है। कुछ लोगों ने ये सामग्री खैरमपुर रोड़ स्थित पूल से ही इस नाले में डाल दी तो कुछ लोगों ने हनुमान मंदिर के आगे इस गंदगी को पानी के नाले में फैंक इी है। ध्यान देने वाली बात यह है कि इस नाले का पानी आदमपुर के वाटर बक्स में आत ाहै। यहीं का पानी पूरे शहर में सप्लाई किया जाता है। ऐसे में इस पानी मेकं पटाखों के अवशेष व अन्य गंदगी डालना सीधे तौर पर अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने के समान ही है। लोगों की इसी मर्खता के चलते यहां पर समय-समय पर वायरल, पीलिया, आंत के रोग, पेट के रोग व लिवर के रोग फैलते रहते है। सबसे ज्यादा लज्जा व घृणा की बात तो यह है कि वाटर बक्स के टैंक भरने के लिए बनी छोटी नाली पर यहां फैक्टरियों में काम करने वाला मजदूर सुबह और देर रात अपना पखाना तक साफ करते है। इसे आदमपुर के अज्ञानी समाज की झुठी शान ही कहा जा सकता है कि पीने के पानी में इस प्रकार की गंदगी को मिलाकर यहां के लोग स्वयं को सभ्य समाज का हिस्सा मानने से भी हिचकते। गौरतलब है कि पिछले वर्ष नवम्बर माह में ही यहां पर टैंकों को साफ करने काम 'जीवन आधार' ने समाजसेवियों, जागरुक लोगों और धार्मिक संगठनों की सहायता से पूरा किया था। परंतु लोगों की अज्ञानता के चलते अब फिर से इन टैंकों में भारी मात्रा में मल व गंदगी जमा हो चूकी है।
Subscribe to:
Posts (Atom)