
व्यापार मंडल विश्वास स्कूल राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान पर
मंडी आदमपुर, 15 नवम्बर।
व्यापार मंडल विश्वास स्कूल द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर भारत विकास परिषद् द्वारा करवाई गई समुहगान प्रतियोगिता में द्वितीय स्थन प्राप्त करने की खुशी आज भी स्कूल प्रांगण में देखने को मिली। यहां पर स्कूल स्टाफ, विद्यार्थियों, व्यापार मंडल के पदाधिकारी व परिषद् के सदस्यों ने होली-दिवाली एक साथ मनाई। विद्यार्थियों ने जमकर आतिशबाजी की और गुलाल-अबीर लगारकर अपनी भावनाओं को प्रकट किया। पूरे दिन बच्चें व स्टाफ सदस्य ढ़ोल की थाप पर थिरकते रहे। इससे पहले विजेता टीम के सदस्यों का स्कूल में पहुंचने पर आज प्राचार्या साध्वी डा. सलिलेश विश्वास द्वारा तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इसके बाद यहां पर विद्यार्थियों ने जमकर भगड़ा व गिद्दा किया। इस दौरान व्यपार मंडल के पदाधिकारी, भारत विकास परिषद् के सदस्य व स्कूल स्टाफ के सदस्य भी बच्चों के साथ ताल ठोकते हुए नजर आए। आदमपुर जैसे ग्रामीण पृष्ठभूमि के बच्चों द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर इस प्रकार के मुकाम को हांसिल करने तक भी कभी कल्पाना नहीं की गई थी। ऐसे में विश्वास स्कूल की छात्राओं ने अथक मेहनत के बल पर न केवल इस मुकाम को हांसिल किया बल्कि आदमपुर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर चमका दिया। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर आदमपुर समाजसेवी सतीश मित्तल ने 16 हजार रुपए, व्यापार मंडल ने 2100 रुपए, समाजसेवी जगदीश भूत्थन ने 1100 रुपए, समाजसेवी सुभष अग्रवान ने 1100 रुपए, समाजसेवी श्रवण आर्य ने 500 रुपए का नगद पुरस्कार विजेता टीम को दिया। इस अवसर पर स्कूल के निर्देशक ऋषि बलराज, प्राचार्या साध्वी डा. सलिलेश विश्वास, व्यापार मंडल प्रधान श्यामलाल जैन, ब्लॉक समिति के वाईस चैयरमेन मांगेराम सिंगला, भारत विकास परिषद् प्रधान हुकमचंद गोयल, मुनीश ऐलावादी, विनोद चावला, चंद्र शेखर शर्मा, सतीश गोयल, बलराम गोयल, शिव कुमार सिंगला सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
मंडी आदमपुर, 15 नवम्बर।
व्यापार मंडल विश्वास स्कूल द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर भारत विकास परिषद् द्वारा करवाई गई समुहगान प्रतियोगिता में द्वितीय स्थन प्राप्त करने की खुशी आज भी स्कूल प्रांगण में देखने को मिली। यहां पर स्कूल स्टाफ, विद्यार्थियों, व्यापार मंडल के पदाधिकारी व परिषद् के सदस्यों ने होली-दिवाली एक साथ मनाई। विद्यार्थियों ने जमकर आतिशबाजी की और गुलाल-अबीर लगारकर अपनी भावनाओं को प्रकट किया। पूरे दिन बच्चें व स्टाफ सदस्य ढ़ोल की थाप पर थिरकते रहे। इससे पहले विजेता टीम के सदस्यों का स्कूल में पहुंचने पर आज प्राचार्या साध्वी डा. सलिलेश विश्वास द्वारा तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इसके बाद यहां पर विद्यार्थियों ने जमकर भगड़ा व गिद्दा किया। इस दौरान व्यपार मंडल के पदाधिकारी, भारत विकास परिषद् के सदस्य व स्कूल स्टाफ के सदस्य भी बच्चों के साथ ताल ठोकते हुए नजर आए। आदमपुर जैसे ग्रामीण पृष्ठभूमि के बच्चों द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर इस प्रकार के मुकाम को हांसिल करने तक भी कभी कल्पाना नहीं की गई थी। ऐसे में विश्वास स्कूल की छात्राओं ने अथक मेहनत के बल पर न केवल इस मुकाम को हांसिल किया बल्कि आदमपुर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर चमका दिया। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर आदमपुर समाजसेवी सतीश मित्तल ने 16 हजार रुपए, व्यापार मंडल ने 2100 रुपए, समाजसेवी जगदीश भूत्थन ने 1100 रुपए, समाजसेवी सुभष अग्रवान ने 1100 रुपए, समाजसेवी श्रवण आर्य ने 500 रुपए का नगद पुरस्कार विजेता टीम को दिया। इस अवसर पर स्कूल के निर्देशक ऋषि बलराज, प्राचार्या साध्वी डा. सलिलेश विश्वास, व्यापार मंडल प्रधान श्यामलाल जैन, ब्लॉक समिति के वाईस चैयरमेन मांगेराम सिंगला, भारत विकास परिषद् प्रधान हुकमचंद गोयल, मुनीश ऐलावादी, विनोद चावला, चंद्र शेखर शर्मा, सतीश गोयल, बलराम गोयल, शिव कुमार सिंगला सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment