Tuesday, November 9, 2010

9 नवम्बर 2010

36 दिन में गैस नसीब नहीं हो रही आदमपुर में
मंडी आदमपुर,9 नवम्बर।
सर्दी के आते ही लोगों को रसोई गैस के लिए लोगों को काफी लम्बा इंतजार करना पड़ रहा है। स्थानीय श्याम गैस एजेंसी के कर्मचारियों की मनमानी के चलते लोगों को यहांपर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बोगा मंडी निवासी बिमला देवी ने बताया कि उसने 25 अक्टूबर को रसोई गैस बुक करवाई थी। आज 14 दिन बीत जाने के बाद भी उसे रसोई गैस नहीं दी जा रही है। उन्होंने बताया कि इस बीच वे 3-4 चक्कर एजेंसी के भी काट चुकी है। परंतु इसके बाद भी आज-कल,आज-कल करके उसे टरकाया ही जा रहा है। बोगा मंडी की ज्येति कथुरिया का कहना है कि आदमपुर में कालाबजारी करने वालों को तो गैस तुरंत मिल जाती है। परंतु आम उभोक्ता को इसके लिए लम्बा इंतजार करना पड़ता है। उनका कहना है कि पहले तो 22 दिन तक बारी का इंतजार करना पड़ता है। 22 दिन के बाद एजेंसी में लाईन में लगकर बुकिंग करवाने पड़ती है। इसके बाद 15-20 दिन गैस चक्कर पर चक्कर काटने के बाद मुश्किल से मिल पाती है। जवाहर नगर निवासी गुणपति ने बताया कि सर्दी का मौसम आते ही रसोई गैस प्राप्त करना जंग जीतने से कम नहीं रह गया है। घर के एक सदस्य को स्पैशल रसोई गैस के लिए ही लगना पड़ता है। तब जाकर करीब 35-40 दिनों में एक सिलेंडर मिल पाता है। बोगा मंडी निवासी आत्मा राम ने बताया कि उसने 28 अक्टूबर को रसोई गैस बुक करवाई थी। आज 12 दिन बीत जाने पर भी रसोई गैस मिलने की कोई सम्भावना नहीं है। उन्होंने कहा कि इस एजेंसी की सप्लाई को लेकर बार लोगों ने उच्चाधिकारियों को शिकायत भी की है, परंतु अब तक एजेंसी संचालको के रवैये में किसी भी प्रकार का कोई परिवर्तन नहीं आया है। वहीं इस बारे में श्याम गैस एजेंसी के प्रबंधक भागमल से बात की गई तो उन्होंने गैस की कमी का हवाला देते हुए कहा कि पीछे से ही गैस कम आने के कारण स्पलाई देने में देरी हो रही है।
सड़क निर्माण आरम्भ
मंडी आदमपुर,9 नवम्बर। मेन बाजार में सड़क का निर्माण का कार्य जोर-शोर से आरम्भ हो गया। इसके चलते पिछले दो दिनों से जेबीसी मशीन से लोगों द्वारा सड़क पर किए गए अवैध निर्माणों को तोड़ा जा रहा है। यहां पर 23 फुट की सड़क बननी है। परंतु लोगों द्वारा अवैध निर्माण कर लिए जाने के बाद यहां पर मात्र 17 फु ट सड़क ही बची थी। अब नई सड़क बनाने के समय प्रशासन की नींद टुटी तो जेबीसी मशीन लगाकर दोनों तरफ सड़क पर किए गए अवैध निर्माणों को तोड़ा गया। इस दौरान सड़कों के नीचे बिछाई गई टेलीफोन की तारे भी कट गई। इसके चलते पूरे बजार की टेलीफोन व्यवस्था चरमारा गई। यहां पर करीब 50 लाख रुपए की लागत से सड़क बननी है। यहां पर 14 इंच कंकरीट सड़क बनाई जायेगी। 6 इंच मसाला सड़क की खुदाई करके डाला जाएगा तथा 8 इंची सड़क इसके ऊपर बनाई जायेगी। इस सड़क के बनने के बाद मेन बजार की करीब 100 से ज्यादा दुकानों को ऊंचा उठाना पड़ेगा। इस पर लोगों का करीब 1 करोड़ का खर्च आने की सम्भावना है।
गोपाष्टमी पर चार दिन होगा कार्यक्रम
मंडी आदमपुर,9 नवम्बर। भादरा रोड़ स्थित श्री कृष्ण गौशाला में गोपाष्टमी का कार्यक्रम काफी धूमधाम से मनाया जायेगा। उक्त जानकारी देते हुए अशोक कथूुरिया ने बताया कि गोपाष्टमी के अवसर पर 11 से लेकर 14 नवम्बर तक गौशाला में गो पूजन व सत्संग का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान गौशाला की सभी गायों का पूजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस गोशाला में 1120 गाय है। इन गायों के लिए यहां के लोग समय-समय पर सवामणि लगाई जाती है। यहां के गायकों द्वारा रोजाना सत्संग भी किया जाता है। आदमपुर में स्थित यह गोशाला काफी पुरानी है। यहां पर गौमाता के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध है।

No comments: