
मंडी आदमपुर, 13 नवम्बर।
स्टार स्ट्रगल ग्रुप द्वारा आज शिक्षा के गिरते स्तर पर और स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर होने वाले भद्दे नृत्यों पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए काव्य पाठ समारोह का आयोजन किया गया। काव्य पाठ की शुरुआत में हितैष सिंगला ने 'सरस्वती के पावन मंदिर में अजब घटना हो गई, शिक्षा के पुजारी बजाते रहे तालियां-और मुन्नी बदनाम हो गई' सुनाकर स्कूलों में होने वाले कार्यक्रमों में आई गिरावट पर कड़ा व्यंग्य किया। इसी प्रकार विद्यालयों में होने वाले स्तरहीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर हिमांशु सिंगला ने ' गिर गए वो इतना कि वजूद भूल गए, सांस्कृतिक कार्यक्रम की आड़ में, सीमाएं सारी लांघ गए, होना चाहिए था जिनके सिर पर तुम्हारा हाथ-उन मासूम बच्चियों से ठुमके लगवा दिए' सुनाकर अपनी चिंता को व्यक्त किया। दिनेश गोयल ने शिक्षा के गिरते स्तर पर ' अब न देशभक्ति की बात किजिए, सभ्यता-संस्कृति की ना दुहाई दिजिए,विद्यालयों में लगने लगे सफेद सूट पर दाग, कुछ तो शर्म साहिब आप किजिए' सुनाकर शिक्षक वर्ग पर अपना गुस्से का इजहार किया। गोबिंद सोनी ने ' तबाही का मंजर अब साफ हो गया, शिक्षक बेशर्म-बेहया हो गया,सौंपी थी कमान जिन्हें नव-निर्माण की, वो स्वयं ही समाज का गद्दार हो गया' सुनाकर शिक्षा के पावन मंदिर को चरित्रहीनता के दलदल में धकलने वाले शिक्षक वर्ग को कटघरे में खड़ा कर दिया। वहीं रोहित गर्ग ने ' खुशी से जेल भेज देना पर स्कूल मत भेजना, बेटियों को बचाना है तो स्कूल मत भेजना, शिक्षा के नाम परोसी जाती है अश£ीलता, आबरु बचानी है तो स्कूल मत भेजना' सुनाकर आज के स्कलों में दिन-प्रतिदिन हो रही शर्मनाक घटनाओं पर व्यंग्य किया। इस अवसर पर ब्लॉक समिति के वाईस चैयरमेन मांगेराम सिंगला, इंद्रसेन, मुनीश ऐलावादी, आनंद मोहन ऐलावादी, सुभाष अग्रवाल, शिव सिंगला, रामबिलास गोयल सुभाष सिंगला सहित काफी संख्या में श्रोतागण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment