अधिकारियों पर 'दो नम्बरवाली' लक्ष्मी रही मेहरबान
मंडी आदमपुर,6 नवम्बर। इस दिवाली पर आदमपुर के अधिकारियों के लिए 'दो नम्बर वालीÓ लक्ष्मी माता काफी मेहरबान रही। अधिकारियों ने यहां जमकर दुकानदारों से पैसे ऐंठे। चर्चाएं है कि दिवाली के एक दिन पहले तहसील कार्यलय के अधिकारियों ने मेन बाजार में छापामारी करके दो दुकानों से भारी मात्रा में पटाखें जब्त किए थे। परंतु बाद में इन अधिकारियों ने ही सेवा-पानी करके न केवल उन्हें पटाखें लौटा दिए बल्कि बिना लाईसेंस धारकों को भी पटाखें बेचने की छूट दे दी। मेन बाजार सहित पूरे आदमपुर में बिना लाईसेंस के कल सरेआम पटाखें बिके। वहीं लाईसेंस धारक अनाज मंडी के पीछे पार्क में ग्राहकों की इंतजार करते रहे। बाजार में पटाखें समाप्त होने के बाद ही इनके पटाखें बिक पाए। पुलिसकर्मी भी यहां अपनी जेब गर्म करते हुए साफ दिखाई दिए। कई दुकानदारों के यहां से इन्होंने भी अपनी जेब गर्म की। इतना ही नहीं खाद्य आपूर्ति विभाग के कर्मचारी भी हलवाईयों के यहां से अपनी स्तूति करवाने में पीछे नहीं हटे। इससे पहले मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों ने मील मालिको से दिवाली नजराना वसूला ही था। इसप्रकार देखा जाए तो मार्केटिंग बोर्ड लेकर प्रत्येक विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों पर इस दिवाली को 'दो नम्बरवाली' लक्ष्मी माता काफी मेहरबान रही।
मिठाई समाप्त हुई : लोग हुए निराश
मंडी आदमपुर, 6 नवम्बर। आदमपुर में हलावाईयों के यहां पर मिठाई आज ढुंढ़े हुए भी नहीं मिली। अधिकतर हलावाईयों ने कल शाम 4 बजे तक ही अपनी पूरी मिठाई बेच दी। इस बार आदमपुर में मिठाई का व्यापार 40 लाख के करीब रहा है। लोगा मिठाई समप्त होने के बाद भी हलवाईयों के यहां पर लाईन लगाए हुए थे। परंतु मिठाई समाप्त हो जाने के कारण उन्हें निराश ही लौटना पड़ा। पिछले वर्ष की तुलना में यहां पर हलवाईयों ने काफी कम मिठाई बनाई थी। दिवाली के पखवाड़े के दौरान प्रशासन द्वारा की गई सख्ताई के चलते हलवाईयों ने काफी फू ंक-फूंक कर कदम रखे थे। हलांकि आदमपुर के लोगों ने प्रशासन की सारी चेतावनी एक तरफ करते हुए हलवाईयों के यहां पर लाईन लगाकर अपना भरोसा इनमें जता दिया, परंतु हलवाईयों द्वारा कम मात्रा में मिठाई बनाने के कारण लोगों को निराशा भी हुई। वहीं आदमपुर में बर्तन वालों की दुकान पर भी काफी भीड़ देखने को मिली। यदि यहां किसी को निराशा हाथ लगी तो वे मिट्टी के दिपक बेचने वाले थे। लोगों ने मिअ्टी के दिये केवल पूजन के लिए ही खरीदे। बाकि घर पर लगाने के लिए लोगों ने चाईनीज लडिय़ों का ही सहारा लिया।
जमकर हुआ आदमपुर में प्रदूषण
मंडी आदमपुर,6 नवम्बर। समाजसेवियों और स्कूल प्रबंधकों की लाख अपील के बाद भी आदमपुर के लोगों पर इसका कोई असर नहीं हुआ। यहां पर लोगों ने जमकर पटाखें छोड़े। चौकान्ने वाली बात तो यह रही है कि इस बार पिछली दिवाली की तुलना दुगुने से भी ज्यादा पटाखें बजाए गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दिवाली पर करीब 25 लाख के पटाखें आदमपुर में बजाए गए। जबकि पिछली दिवाली पर यह आंकड़ा मात्र 10 लाख रुपए पर था। इस दिवाली पर यहां के बाजार मेें बिकने वाले पटाखें भी ज्यादा वायु प्रदूषण फैलाने वाले मिले। रात को सात बजते ही पटाखों की गंध हवा में फैल गई। इसके चलते सांस के मरीजों व दिल के मरीजों को काफी परेशानी का समाना करना पड़ा। आदमपुर में बड़ी लज्जा वाली बात तो यह रही कि यहां पर बच्चों से ज्यादा बड़े लोग पटाखें बजाने में शामिल रहे और तो और प्रदूषण रहित दिवाली की समाचार पत्रों के माध्यम से अपील करने वाले स्वयं ही पटाखें बजाते हुए दिखाई दिए। इससे भी ज्यादा शर्म की बात यदि कोई रही तो वह यह कि लोगों ने आज दिवाली के दीये पोलिथीन में ड़ाले और हनुमान मंदिर के आगे बने पानी के नाले में ड़ाल दिए। इस प्रकार देखा जाए तो वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण करने के बाद जल प्रदूषण करने में आदमपुर के लोग आगे रहे। दिवाली से पहले जिसप्रकार स्कूल संचालकों और यहां के समाजसेवियों ने प्रदूषण रहित दिवाली मनाने की अपील की थी उससे साफ लग रहा था कि इस बार आदमपुर में पहले की तुलना में कम पटाखें छोड़े जायेेंगे। परंतु पटाखों की बिक्री और हवा में फैली गंध ने सभी अपीलों को धाराशाही कर दिया।
विष्णु बंसल का निधन
मंडी आदमपुर, 6 नवम्बर। श्री लक्ष्मी रामलीला कल्ब के वर्षों तक निर्देशक रहे व प्रमुख साहित्यकार डा. महावीर बंसल के भाई विष्णु बंसल का आज निधन हो गया। वे पिछले काफी समय से बिमार चल रहे थे। उनका अंतिम संस्कार आज बैकुंठधाम में कर दिया। उनकी अंतिम यात्रा में जनसमुह उमड़ पड़ा। उनकोश्रद्धांजलि देने वालों में ब्लॉक समिति के वाईस चैयरमेन मांगेराम सिंगला,भाजपा मंडल अध्यक्ष मुनिश ऐलावादी, गणेश रामलीला के निर्देशक रमेश ओझा, सुशील सदलपुरिया, मा. रामस्वरुप खेतरपाल, दीनदयाल छानी वाले, प्रवीण शर्मा, बजरंग शर्मा, आनन्द सरंगपुरिया, अनिल सिंगला,ललित सदलपुरिया, आनंद शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
ऐतिहासिक होगी जींद रैली-भजनलाल
मंडी आदमपुर,6 नवम्बर। कांग्रेस की नीतियों से आज प्रदेश का का प्रत्येक वर्ग दु:खी है। हरियाणा में जितना भ्रष्टाचार वर्तमान सरकार में देखने को मिल रहा है, उतना कभी कल्पना में भी लोगों ने नहीं सोचा होगा। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री और हिसार सांसद चौं.भजनलाल ने अपने निवास पत्रकारों से बात करते हुए कही। उन्होंने कहा कि दिवाली के नाम पर व्यापारियों से पैसे की वसूली की गई। हलावाईयों को नजायज तंग किया गया। मार्केटिंग बोर्ड ने जमकर मील मालिकों से दिवाली वसूल की। यह सब सरकार की भ्रष्ट नीतियों का ही उदाहरण है। उन्होंने कहा कि 2 दिसम्बर को जींद में हजकां की होने वाली रैली राज्य की तस्वीर बदल देगी। इस रैली के बाद न केवल कांग्रेस की इस भ्रष्ट सरकार की नींव हिल जायेंगी, बल्कि आम आदमी को भी इससे काफी फयादा मिलगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के चलते प्रदेश गर्त में जा रहा है। किसानों से उनकी भूमि जबरन छीनकर पूंजीपतियों को दी जा रही है। हजकां किसाल हित में खेती योग्य उपजाऊ भूमि के अधिग्रहण पर रोक लगवाने के लिए पिछले 4 सालों से संघर्षरत है। उन्होंने कहा कि खरीद-फरोस्त के दम पर कांग्रेस की सरकार इस मसय अपनी सारी मार्यदाएं पार करती जा रही है। यदि कांग्रेस सही मायने में विकास करवाना चाहती है तो उसे भिवानी की रतीली जमीन का अधिग्रहण करके वहां पर उद्योग स्ािापित करवाने चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री ने इससे पहले सभी को विश्वकर्मा दिवस की शुभकामनाएं दी। बाद में वे हजकां नेता रामकिशन मक्कड़ के यहां शोक व्यक्त करने भी गए। इस अवसर पर उनके साथ विनोद ऐलावादी, रमेश कत्याल, रामचंद्र खिचड़, रमेश भिच्चर, सुधीर काकड़, रामकुमार भादु, नवीन मोंगा, रामअवतार शर्मा सहित कई पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
विश्कर्मा दिवस पर यज्ञ आयोजित
मंडी आदमपुर,6 नवम्बर। एडीशनल मंडी में दुकान न. 10 पर आज विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर यज्ञ का आयोजन किया गया। इस दौरान राष्ट्रिय आर्यनिर्मात्री सभा के प्रचारक हरिकिशोर शास्त्री ने यज्ञ सम्मपन करवाया। वहीं ऑटो मार्केट स्थित विश्वकर्मा मंदिर में विश्वकर्मा समिति द्वारा सत्संग व भंड़ारें का आयोजन किया। इस दौरान मंच का संचालन गुलशन ऐलावादी ने किया जबकि बाबा का गुणगान धर्मपाल शर्मा एंड पार्टी ने किया। इस अवसर पर समिति के प्रधान रामकुमार नोखवाल ने उपस्थित लोगों से भगवान विश्वकर्मा द्वारा दिखलाए गए मार्ग पर चलने का अह्वान किया।
आदमपुर में खेला गया 2 करोड़ का जुआ
मंडी आदमपुर,6 नवम्बर। धनतेरस से लेकर आज तक आदमपुर में लोगों ने जमकर जुआ खेला। दिवाली के दौरान पांच दिनों तक चलने वाले जुए के दौरान यहां पर लोगों ने जमकर दाव लगाया। एक अनुमान के अनुसार आदमपुर में इस दौरान करीब 2 करोड़ रुपए का जुआ खेला गया। इस दौरान काफी लोग जहां लाखों रुपए जीते वहीं कई लोगों को भारी नुकसान भी उठाना पड़ा। पुलिस की नाक के तले पांच दिन के जुए के दौरान पुलिस ने एक भी जुआरी को पकडऩे का साहस नहीं दिखाया। आदमपुर में शिव कालोनी, आटो मार्केट, अनाज मंडी, जवाहर नगर, कॉलेज रोड़ व दड़ौली रोड़ पर कई स्थान पर जुआ चला। परंतु पुलिस की नजर में एक भी जुआरी न आना पुलिस की भूमिका को यहां पूरी तरह से संदिग्ध बनाता है। इतना ही नहीं कई स्थानों पर जुएं के साथ पीने और पीलाने का दौर भी पूरी रात चलता रहा। चर्चाएं है कि जुआ खिलाने वालों ने इस दिन प्रत्येक बाजी के एक हजार रुपए तक जुआरियों से वसूल किए। गौरतलब है कि आदमपुर में दिवाली व होली के अवसर पर जमकर जुआ खेला जाता है। प्रशासन को इसकी भनक होते हुए भी वह इसे रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाता।
Saturday, November 6, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment